मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- बिलारी बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल में वंदना प्रहर में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जीवन परिचय के विषय में बताते हुए प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव कहा कि उन्हें बचपन से घुरसवारी तलवारबाजी और निशानेबाजी का बेहद शौक था ।उन्होंने अंग्रेजों से हार नहीं मानी । कार्यक्रम से पूर्व रानी लक्ष्मी बाई के चित्र पर विद्यालय की बहनों ने पुष्प अर्पित कर वीरांगना को याद किया। बुधवार को प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवंबर 1835 को वाराणसी में मणिकर्णिका के नाम से हुआ था। 1857 के विद्रोह की एक प्रमुख नायिका और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई अपने नाम से ही पहचानी जाती थी ।उन्होंने बचपन से ही घुड़सवारी करना तलवारबाजी और ...