मोतिहारी, फरवरी 13 -- पताही (एसं) श्री श्याम सुन्दर पाठक उच्च विद्यालय बखरी में गुरुवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षक एवं समग्र शिक्षा पूर्वी चम्पारण के आदेशानुसार रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण कराया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शमीम आलम ने बताया कि मोतिहारी के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षक एवं समग्र शिक्षा पूर्वी चम्पारण के पत्र के आलोक में श्री श्याम सुन्दर पाठक उच्च माध्यमिक विद्यालय बखरी पूर्वी चम्पारण की छात्राओं ने रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा का प्रशिक्षण छात्राओं द्वारा लिया गया । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 24 फ़रवरी तक विद्यालय में आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...