सीवान, मई 27 -- मैरवा। नेटबाल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा मध्य प्रदेश के इंदौर में 29 मई तक आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर नेटबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार की टीम में आरएलबी क्लब की दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इस बात की जानकारी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक संजय पाठक ने दिया है। चयनित खिलाड़ी अंजनी कुमारी और रिया कुमारी बिहार टीम के साथ इंदौर के लिए रवाना हो गई। स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि नेटबॉल राष्ट्रमंडल खेल एवं एशियन गेम में शामिल हैं। इस खेल के द्वारा बिहार सरकार मेडल लाओ, नौकरी पाओ के अंतर्गत लगभग एक दर्जन खिलाड़ियों को नौकरी दे चुकी है। रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी में भी नेटबॉल एसोसिएशन सिवान के महासचिव अनिरूद्ध कुमार द्वारा लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसकारण यहां के लड़के एवं ...