मिर्जापुर, नवम्बर 19 -- मिर्जापुर। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से बाजीराव कटरा स्थित सुंदर मुंदर जायसवाल बालिका विद्यालय में जयंती समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्पार्चन कर नमन किए। उन्होंने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई वीरांगना थी।उन्होने अंग्रेजी हुकूमत को झांसी देने से इनकार कर दिया।अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंक युद्ध में उतर गई।अपने दत्तक पुत्र को पीठ के पीछे बांध कर अंग्रेजों से युद्ध किया और लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त हुई। महिलाएं भी रानी लक्ष्मी बाई के जीवन से प्रेरणा लेकर मजबूत बने। संचालन नगर मंत्री उदय सिंह ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य दीपा मौर्या,सभासद सत्यनारायण जायसवाल,बाबूराम गुप्ता, प्...