लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता जघन्य अपराध का शिकार महिलाओं व बालिकाओं को चिकित्सीय सहायता व आर्थिक मदद देने के लिए बनाए गए रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष को 50 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है। महिला कल्याण विभाग की विशेष सचिव, महिला कल्याण सुधा वर्मा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब जिलों में रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष से पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं को मदद मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...