सीतापुर, जुलाई 9 -- सीतापुर, संवाददाता। मिशन वात्सल्य के तहत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति तथा उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टाप सेंटर टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने की। जिलाधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष बैठक के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष के अंतर्गत जिला संचालन समिति के स्तर पर लंबित 56 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 एवं सामान्य तथा स्पॉन्सरशिप के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की समीक्षा की गयी। बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु निर्द...