लखीसराय, नवम्बर 20 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई तथा देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को नगर स्थित श्री रामधन सिंह राम-जानकी कन्या उच्च विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य ज्ञान प्रकाश ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें डीएम मिथिलेश मिश्र, डीईओ यदुवंश राम, प्राचार्य ज्ञान प्रकाश, पीयूष कुमार झा, पंकज भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य शामिल हुए। इसके बाद रानी लक्ष्मीबाई व इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। संगीत शिक्षक पंकज भारद्वाज के निर्देशन में स्कू...