गाज़ियाबाद, जून 4 -- गाजियाबाद। प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों को राहत राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले में लगभग 60 आवेदकों को योजना के अंतर्गत धनराशि भेजी जानी है, जिसमें से 29 आवेदकों के खाते में धनराशि भेजी जा चुकी है। बाकी बचे आवेदकों के बैंक खातों का विभाग सत्यापन कर रहा है, जिनके खातों को सत्यापन कर विभाग राशि भेजेगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर ने बताया कि इन सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में राशि डाली जा रही है। योजना में उन महिलाओं के लिए सहायता दी जाती है। जो किसी भी प्रकार के उत्पीड़न जैसे मानसिक, शारीरिक या यौन हिंसा का शिकार हुई हैं। योजना के तहत महिलाओं को तीन लाख से लेकर दस लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह सहायता राशि महिला की परिस्थि...