अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष के अंतर्गत हिंसा एवं अत्याचार की शिकार पीड़ित 44 महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। शुक्रवार को डीएम संजीव रंजन ने इसम मामले को लेकर कलक्ट्रेट में बैठक की। जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार ने 78 प्रकरण समिति के समक्ष प्रस्तुत किए। इनमें से 34 प्रकरणों को विभिन्न कारणों से अस्वीकृत कर दिया गया। शेष 44 मामलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए प्रस्तुत दस्तावेजों, धाराओं, मेडिकल रिपोर्ट व पुलिस रिपोर्ट का गहन परीक्षण कर अनुमोदन प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि हर पीड़ित महिला को त्वरित न्याय व सम्मानपूर्वक सहायता देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। समिति को निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग पूर्ण संवेदनशीलता के साथ समन्वय कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। इन ...