मिर्जापुर, मई 1 -- मिर्जापुर। डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना के तहत गठित समिति की बैठक में दहेज उत्पीड़न, एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओ को तीन-तीन लाख रूपया सहायता राशि स्वीकृत की गई। समिति के सदस्यो के समक्ष जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने 15 पत्रावलियों को प्रस्तुत किया। इसमें 14 मामले दहेज से पीड़ित एवं एक एसिड अटैक से पीड़ित लाभार्थी को तीन-तीन लाख रूपया देने का फैसला किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीएल वर्मा, महिला थाना प्रभारी के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...