शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर निवाजपुर में भव्य शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थापक डॉक्टर नमिता सिंह, अध्यक्ष स्तुति गुप्ता, सचिव सुनीता सिंह और कोषाध्यक्ष शुभा शर्मा ने सदस्यों के साथ सहभागिता की। तिरंगा हाथ में लिए और ढोल-नगाड़ों के साथ यात्रा प्रारंभ हुई। देशभक्ति गीतों पर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक नृत्य कर माहौल देशभक्ति से भर दिया। कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया। डॉक्टर नमिता सिंह ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समाज में योगदान देने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करना है। अध्यक्ष स्...