लखनऊ, अक्टूबर 29 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्य सचिव एसपी गोयल ने बुधवार को सभी जिलों के मंडलायुक्तों और जिला अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के सभी लंबित मामले 20 नवंबर तक निपटाएं। मुख्य सचिव अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव ने कहा कि डीएम हर सप्ताह बैठक आयोजित कर विभिन्न स्तरों पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करें। कोई भी प्रकरण अनावश्यक रूप से किसी भी स्तर पर लंबित न रहे। यदि किसी प्रकरण को अनावश्यक रूप से अधिक समय तक लंबित रखा जाता है, तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिन्होंने फार्मर ...