उरई, नवम्बर 13 -- फोटो परिचय कलेक्ट्रेट में बैठक लेते डीएम। 13ओआरआई10 उरई। संवाददाता डीएम राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष से संबंधित कुल 160 लंबित प्रकरणों में से 20 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष प्रकरणों का निस्तारण इसी माह में हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने नोडल पुलिस विभाग एवं नोडल स्वास्थ्य विभाग को लंबित मामलों में अपेक्षित कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि दोनों विभागों के बीच स...