हापुड़, सितम्बर 21 -- वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न खेल तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, बॉक्सिंग, धुड़सवारी, तलवारबाजी एवं अन्य खेलों के खिलाड़ी लक्ष्मण, रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। उक्त जानकारी देते हुए उप क्रीड़ा अधिकारी हापुड़ अरुणा ने बताया कि खिलाड़ी कम से कम लगातार तीन बार वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेशीय सीनियर टीम के सदस्य रहा हो और राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप में भाग लिया हो। साथ ही उस वर्ष में जिसके लिए पुरस्कृत किये जाने की सिफारिश की जाती है उस वर्ष उसके द्वारा पदक अर्पित किया गया हो। उक्त आवेदन 10 अक्टूबर तक खेल निदेशालय लखनऊ को उपलब्ध कराने होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...