शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर महानगर द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीओ ज्योति यादव ने संगठन का ध्वज दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा कचहरी चौराहा से शुरू होकर इस्लामिया स्कूल, बहादुरगंज रोड और सदर थाना मार्ग होते हुए शहीद उद्यान के पास संपन्न हुई। सैकड़ों छात्र-छात्राओं, युवाओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से शहर का माहौल देशभक्ति के नारों और भगवा झंडों से गूंजता रहा। जिला संगठन मंत्री संदीप ने कहा कि संगठन युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करता है। महानगर अध्यक्ष रानू दुबे के अनुसार यह शोभायात्रा युवाओं को गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का माध्यम है। महानगर मंत्री आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन छात्र हित और राष्ट...