मथुरा, जून 14 -- देश के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के सपनों को पूरा करने के लिए छटीकरा मार्ग स्थित मां ज्वाला धाम श्रीकृष्ण आश्रम में आयोजित गोष्ठी में रानी लक्ष्मीबाई की सपनों को पूरा करने का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि ब्रह्म ऋषि डॉ गौरी शंकर आचार्य ने कहा कि समाज में शांति सद्भाव स्थापित करने के लिए प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में जिन लोगों ने योगदान दिया है। उनको हमेशा याद किया जाना चाहिए। हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष शर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि संस्थान के द्वारा पूरे देश में आजादी में अपना योगदान देने वाले लोगों को याद किया जा रहा है। राष्ट्रीय संरक्षक बीना पंड्या ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए और उनकी आत्मा की शांति के लिए आगामी दिनों म...