गाज़ियाबाद, नवम्बर 19 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जीटी रोड रेलवे मोड पर बुधवार को विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा ने रानी लक्ष्मीबाई का जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। महासभा के अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की गाथा सुनाकर सभी को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को उनकी वीरता सदैव याद रहेगी। उन्होंने बुंदेले हर बोलो के मुंह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी, कविता सुनाई। इस अवसर पर महासभा के संयोजक अशोक भारतीय, युवा महानगर अध्यक्ष कार्तिक शर्मा, संदीप त्यागी रसम, राष्ट्रीय महासचिव सुभाष शर्मा, आलोक चंद शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषिपाल शर्मा, डॉ. नानक चंद तोमर, मोहित वर्मा, संजय कुमार, विनय कुम...