बदायूं, नवम्बर 20 -- बदायूं। क्षत्रिय महासभा एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को रानी लक्ष्मीबाई जयंती समारोह का आयोजन वीरांगना चौक पर किया गया। अध्यक्षता क्षत्रिय महासभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह की ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री व नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया। पूर्व राज्यमंत्री व नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर भारतवर्ष की स्वतंत्रता आंदोलन की नींव रखी। उन्होने अपनी वीरता से अंग्रेजो के दांत खट्टे कर दिए। हम सब रानी लक्ष्मीबाई के बताए गए पथ पर चलने का संकल्प ले। वीरांगना चौक जनपद वासियों मे राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा उत्पन्न करने का केंद्र बन गया है। इस ...