शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान एवं बाल सम्मान कोष योजना के लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में एसपी राजेश द्विवेदी, एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे, सीएमओ डॉ. विवेक मिश्रा तथा योजना के नोडल चिकित्साधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में महिला उत्पीड़न, बाल सुरक्षा, लैंगिक हिंसा, दुष्कर्म और घरेलू हिंसा से जुड़े संवेदनशील मामलों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग लंबित प्रकरणों का समयबद्ध, पारदर्शी और संवेदनशीलता-युक्त निस्तारण सुनिश्चित करे, ताकि प्रभावित पीड़िताओं और बच्चों को जल्द राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...