लखीमपुरखीरी, जून 16 -- बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से जिले के 51 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को लेकर जरूरी अनुमोदन और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से प्रशिक्षकों के चयन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसकी अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित की गई है। जिले के 51 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही बेटियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए जाएंगे। सभी 51 विद्यालयों में यह प्रशिक्षण तीन माह तक चलेगा, जिसमें प्रत्येक कार्य दिवस पर छात्राओं को 40 मिनट का आत्मरक्षा के गुण सिखाए जाएंगे। प्रशिक्षण देने के लिए उन्हीं अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा जिनके पास मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हो या जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर की कि...