प्रयागराज, सितम्बर 19 -- रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर के खिलाड़ियों ने विद्या भारती की 36वीं क्षेत्रीय बास्केटबाल एवं कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। बास्केटबाल प्रतियोगिता में कॉलेज की टीम अंडर-14 एवं अंडर-17 बालक वर्ग में विजेता और अंडर-19 बालक एवं अंडर-17 बालिका वर्ग में उपविजेता रही। कराटे में अंडर-19 वर्ग में मोंटी कुमार ने बाजी मारी। दोनों प्रतियोगिताएं लखनऊ में आयोजित की गईं। कॉलेज के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता के अनुसार अंडर-14 बालक टीम में वैभव, प्रियांशु, विनीत, उत्सव, सक्षम, आयुष एवं ऋतिक, अंडर-17 टीम में शिवम, रामअंश, ईशान, दिव्यांश, समीर, आर्यन, श्रेष्ठ, कृष्णा, कुमार कार्तिकेय एवं जय और अंडर-19 टीम में आशुतोष, ऋषभ, सार्थक, उमंग, राज, प्रज्ज्वल, लकी, शांतनु, चेतन एवं सृज...