नई दिल्ली, जनवरी 12 -- जनवरी 2026 का महीना सिने प्रेमियों के लिए एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है। YRF ने मर्दानी 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म 30 जनवरी को रिलीज हो रही है। 3.16 मिनट के ट्रेलर के साथ मेकर्स ने बताया है कि कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। रानी मुखर्जी यानी सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय का मुकाबला इस बार किसी मर्द नहीं बल्कि महिला से है। शिवानी भीख मांगने और चाइल्ड ट्रैफिंग गैंग का सफाया करने के मिशन पर हैं। भिखारियों की माफिया गैंग की सरगना एक महिला है जिसे लोग अम्मा कहते हैं। यह रोल काफी पसंद किया जा रहा है। क्या आप जानते हैं अम्मा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस के बारे में?अम्मा की होगी शिवानी से भिड़ंत मर्दानी 3 का ट्रेलर आ चुका है और इसे मिले-जुले रिएक्शंस मिल रहे हैं। ट्रेलर में फिल्म की विलन अम्मा की एंट्र...