नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने हाल ही में फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीता है। इस फिल्म में एक मां की जंग को पर्दे पर रानी ने जिस गहराई और सच्चाई के साथ उतारा, उसकी तारीफ देशभर की ऑडियंस ने की। लेकिन रानी का सफर यहां तक आसान नहीं रहा। दिल्ली में एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपने करियर का एक अहम किस्सा शेयर किया। रानी ने बताया कि साल 2005 में उनकी फिल्म ब्लैक रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। फिल्म को लेकर चर्चा थी कि उन्हें नेशनल अवॉर्ड जरूर मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ब्लैक के लिए नहीं मिला अवॉर्ड रानी ने कहा, "मैंने ब्लैक के लिए अपनी पूरी मेहनत झोंक दी थी। तब मेरी उम्र सिर्फ 25 साल थी। जब मुझे अवॉर्ड नहीं मिला तो समझ आया कि कभी-कभी आप पूरी मेहनत कर ...