मुरादाबाद, जुलाई 26 -- नीलबाग स्थित रानी प्रीतम कुंवर स्कूल तीजोत्सव पर अंतर्सदनीय प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्राओं के साथ छात्रों ने भी उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कक्षा 1 से 5 तक में इबाद ने पहला, लिली हाउस से रमशा द्वितीय, लोटस हाउस से नहीं जान एवं ट्यूलिप हाउस से मशरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 से 8 तक रोज हाउस से अनाबिया ने पहला , लिली हाउस से प्रियांशी ने दूसरा और लोटस हाउस से अनामता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 से 12 तक लोटस हाउस से अलीशा ने पहला, रोज हाउस से मंतशा एवं ट्यूलिप हाउस से आफरीन ने दूसरा और रोज हाउस की कृति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गतिविधि प्रमुख नताशा वार्ष्णेय की देखरेख में हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजीत ईश्वर ने विद्यार्थियों के कौशल की सराहना की। फोटो सहित

हिंदी हिन्दुस्तान की...