बोकारो, मई 9 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सेक्टर 9 स्थित रानीपोखर पंचायत के गांव का चापानल विगत दो साल से खराब पड़ा है। पानी के लिए गांवों के लोगों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चापानल ठीक कराने की दिशा में सिस्टम का कोई पहल नहीं है। आलम यह है कि चापानल खराब होने के पहले से इससे गंदा पानी निकलता था। ग्रामीणों ने कई बार मुखिया व विधायक समेत प्रशासन को शिकायत की। लेकिन किसी ने मरम्मत की दिशा में पहल नहीं की। अभी दो साल यह खराब पड़ा है। ग्रामीणों को कहना है कि पानी की सुविधा को लेकर चार साल पहले सरकारी चापानल लगाया गया था। इस चापानल के पानी का इस्तेमाल करीब 50 घर के लोग किया करते थे। मरम्मत नहीं किए के चलते दो वर्ष पूर्व पाईप लाईन के सड़ जाने से लाल रंग का पानी निकलता था जो पीने लायक नहीं था। दो साल खराब पड़ा चापानल ने सिस्टम पर सवाल खड़...