वाराणसी, जनवरी 23 -- फोटो रानी पोखरी वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रानी पोखरी में सीवेज भरने से आसपास के बाशिंदों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। शिवपुर में कुछ माह पहले गेल ने गैस पाइप बिछाते समय सीवर पाइप क्षतिग्रस्त कर दी थी। यह अब गंभीर संकट बन गया है। बदबू से जीना मुश्किल हो गया है। वहीं गेल, जल निगम और जलकल विभाग के बीच केवल पत्राचार हो रहा है। सीवर ओवरफ्लो से गुरुवार को सड़क पर चलना मुश्किल हुआ तो लोगों ने नाराजगी जताई तब इन विभागों के अधिकारी सक्रिय हुए हैं। गेल के अधिकारी मानने को तैयार ही नहीं है कि गैस पाइप लाइन बिछाने के कारण समस्या हुई है। जबकि जलकल विभाग ने इस बारे में पत्राचार किया, अधिकारियों से मुलाकात की और प्रमाण भी उपलब्ध कराए। कुछ सप्ताह पहले निर्णय भी हो गया कि गैस पाइप लाइन शिफ्ट करना संभव नहीं है। सीवर लाइन ही शिफ्ट करन...