मुजफ्फर नगर, नवम्बर 20 -- नई मंडी स्थित भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के निर्देशन में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम-2 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय की छात्राओं ने समूह गान की मनमोहक प्रस्तुति दी। उसके बाद प्रांत संयोजिका, सप्तशक्ति संगम, मेरठ प्रांत तथा उपप्रधानाचार्या, दुर्गावती हेमराज सरस्वती विद्या मंदिर, गाजियाबाद वंदना वर्मा ने सात शक्तियों के रूप में नारी की पूजनीयता और उसके बहुआयामी स्वरूप पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता रेखा चूड़ासमा ने नारी की सामाजिक भूमिका, दायित्वों तथा कुटुंब प्रबंधन के महत्व पर प्रेरक उद्बोधन दिया। इसके उपरांत प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित हुआ, जिसमें आचार्या उर्मिला पुंडीर जी ने माताओं से भारतीय संस्कृति पर आधारित प्रश्न पूछे तथा उप...