हापुड़, मई 23 -- जेठ दशहरा गंगा स्नान मेले पर आसपास के जनपदों से लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही विभिन्न अनुष्ठान करेंगे, परंतु उनकी सुविधा और सुरक्षा के साथ ही डूबने से बचाने की व्यवस्था चाक चौबंद नहीं हैं। रानी द्रौपदी की सैरगाह पुष्पावती पूठ में जेठ दशहरा के उपलक्ष्य में जून के प्रथम सप्ताह में तीन दिवसीय मेला भरेगा, जिसमें महिला बच्चों समेत आसपास के जनपदों के लाखों श्रद्धालु गंगा मैया में आस्था की डुबकी के साथ ही विभिन्न अनुष्ठान करेंगे। खेल खिलौने और महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन का सामान बेचने वालों समेत खाद्य सामग्री की दर्जनों दुकान भी लगेंगी। मेला आयोजन में अब मात्र बारह दिन का समय ही शेष बच पाया है, परंतु अभी तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के साथ ही डूबने से बचाने को लेकर कोई व्यापक प्रबंध किए जाने संभव नहीं हो ...