गोरखपुर, जून 24 -- गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर सोमवार को रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया। इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती का नाम उन वीरांगनाओं में शामिल है जिन्होंने न केवल अपने साम्राज्य की रक्षा की, बल्कि अपनी मातृभूमि के लिए जान की बाजी भी लगाई। उन्होंने 51 युद्धों में विजय प्राप्त की। अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान दिया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, रामनाथ यादव, नगीना प्रसाद साहनी, विजय बहादुर यादव, जफर अमीन डक्कू मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...