चक्रधरपुर, अक्टूबर 11 -- भाजपा के पूर्व जिला उपाध्याक्ष पवन शंकर पांडेय ने जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंप कर चक्रधरपुर के ऐतिहासिक रानी तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। पवन शंकर पांडेय द्वारा उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा कि रानी तालाब मूलत: लगभग 11 एकड़ में फैला था, पर वर्षों के अतिक्रमण के चलते यह अब मात्र 2 से 2.5 एकड़ तक सिमट गया है और तालाब की स्थिति चिंताजनक हो चुकी है। पाण्डेय ने बताया कि 04 अक्तूबर 2025 को उपायुक्त द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को जिलास्तर पर जलभण्डार, नदियों और तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए गए थे और संबंधित रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने का आदेश भी जारी किया गया था। इसी निर्देश का संदर्भ देते हुए उन्होंने रानी तालाब को प्राथमिकता पर अतिक्रमण मुक्त कर जिर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कराने का आ...