बुलंदशहर, सितम्बर 23 -- रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रही स्टेज राम लीला के छठवें दिन वृंदावन के कलाकारों ने माता जानकी कन्यादान का उत्कृष्ट मंचन किया। तदोपरांत अयोध्या में राजा दशरथ द्वारा जोर शोर से भगवान रामचंद्र के राज्यभिषेक की तैयारी की लीला का मंचन देख दर्शक भावविभोर हो उठे। मंथरा द्वारा राज्यभिषेक की तैयारियों की खबर रानी कैकई को दिए जाना। रानी केकई का रूठ कर कोप भवन में जाना। रानी केकई द्वारा राजा दशरथ से तीन वचन के बदले भरत को राजगद्दी और भगवान राम को बनवास मांग लेने पर राजा दशरथ व्याकुल होकर मूर्छित हो जाते हैं। राजा दशरथ की व्याकुलता देख अयोध्या वासियों का हृदय पीड़ा से कराह उठने की लीला देख दर्शक भावुक हो उठे। इस दौरान कमेटी के समस्त पदाधिकारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...