झांसी, नवम्बर 20 -- वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की 197वीं जयंती पर रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में बुधवार देर शाम तक कई कार्यक्रम हुए। देशभक्ति और सांस्कृतिक गरिमा से ओत-प्रोत भव्य कार्यक्रम "एक शाम रानी के नाम" का आयोजन किया। कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय अधिकारियों के साथ रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर वीरांगना को नमन किया। काव्य की रस धारा में कई्र कवियों ने अपनी अपना पाठ किया। तालियों से हाल गड़गड़ा गया। विशिष्ट अतिथि प्रख्यात कवि सुमित ओरछा ने रानी के अदम्य साहस पर केंद्रित मार्मिक पंक्तियों से माहौल भाव-विभोर कर दिया। लक्ष्मीबाई रानी नहीं थीं, वो तो स्वयं भवानी थीङ्घ भारत माता दिखती है मुझे झाँसी वाली रानी मे कवि हितेश बिस्वा ने बुंदेलखंड की मिट्टी की महक लिए ओजपूर्ण कविता से ...