गाजीपुर, फरवरी 5 -- गाजीपुर। प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 01663/01664 रानी कमलापति-गाजीपुर सिटी महाकुम्भ विशेष गाड़ी का संचलन दो फेरों के लिए शुरू किया है। यह ट्रेन रानी कमलापति से पांच और आठ फरवरी तथा गाजीपुर सिटी से छह और नौ फरवरी को चलेगी। वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 01663 रानी कमलापति-गाजीपुर सिटी महाकुम्भ विशेष गाड़ी पांच और आठ फरवरी को रानी कमलापति से 03.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.50 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी। जो 01664 गाजीपुर सिटी-रानी कमलापति महाकुम्भ विशेष गाड़ी छह और नौ फरवरी को गाजीपुर सिटी से 01.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 11.40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। इस गाड़ी में एसएलआर के दो, सामान्य द्वितीय श्रेणी के आठ, शयनयान श्रेणी के 14 कोचों सहित ...