हापुड़, मई 30 -- ब्लॉक परिसर में रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदन चौहान ने रानी अहिल्याबाई के शौर्य और उनके कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा रानी अहिल्याबाई एक महान शासक थीं, जिन्होंने समाज में नारी की स्थिति को ऊंचा उठाया और धार्मिक सहिष्णुता का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि नारी सशक्ति का आहिल्य होल्क एक बड़ा उदाहरण है, जिन्होंने समाज के हित में कार्य किए और देश में बेटियों की महत्ता और सम्मान बढ़ाया। इस मौके पर जगदीश कर्दम, जिला मंत्री पिंकी त्यागी, गोपाल ठाकुर, अर्जन ठाकुर, रोहित मलहोत्रा, दिनेश प्रधान, मनोज प्रधान आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...