एटा, मई 30 -- रानी अहिल्याबाई सनातन धर्म की प्रेरणा स्रोत है। उनके जीवन से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। सोमनाथ मंदिर के साथ-साथ अन्य मंदिरों का पुनर्निर्माण कराया था। 300वीं जयंती पर ब्लॉक अवागढ़ में आयोजित ब्लॉक महिला सम्मेलन में यह उदगार फिरोजाबाद महानगर के जिलाध्यक्ष राकेश शंखवार ने व्यक्त किए। सम्मेलन में पालिका अध्यक्ष गौरी देवी वर्मा ने बताया कि सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य का परीक्षण एवं किट वितरण का कार्यक्रम पालिका प्रांगण में आयोजित होगा। गोष्टी में महिला सशक्तिकरण, आजीविका एवं रोजगार संबंधी जानकारियां प्रदान की गई। डीसीबी अध्यक्ष प्रत्येद्र पाल सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश पाल सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश सरानी, मंडल अध्यक्ष अवागढ़ नवीन दीक्षित, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतपाल यादव, जिला पंचायत सदस्य गजेंद्र धनबाद, डोली सक्सेना...