मुरादाबाद, मई 18 -- मुरादाबाद। रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती को लेकर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। डीआईओएस ने इसको लेकर जिले के सभी स्कूलों में आयोजन कराने को लेकर निर्देश जारी किए हैं। डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार को विद्यालयों में रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 20 मई को रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन सिद्धांतों पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। स्कूलों में रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती को लेकर विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए राजकीय हाईस्कूल हुसैनपुर छिरावली की शिक्षक बबिता मेहरोत्रा को जनपदीय नोडल बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...