नोएडा, मई 26 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। रानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को दादरी स्थित मोहन कुंज भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद कांता कर्दम रहीं। कांता कर्दम ने कहा कि रानी अहिल्या बाई ने भारतीय संस्कृति को बढ़ाने के साथ सैन्य शक्ति, न्याय, निष्ठा, मनोबल और दृढ़ संकल्प के साथ लोगों की भलाई के लिए अनेक कार्य किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बढ़ा काम किया है। संसद में 30 फीसदी आरक्षण देकर सम्मान बढ़ाया है। वहीं दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि रानी अहिल्या बाई ने जनता के सुख को सर्वोपरि माना। वह अधर्म से धर्म तक लोक कल्याणकारी दिशा दिखाने वाली भौतिक लालसा से अधिक आध्यात्मिक शांति शक्...