अयोध्या, मई 30 -- अयोध्या, संवाददाता। नगर निगम के तत्वावधान में शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में लोकमाता रानी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी जन्म स्मृति अभियान कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार शिरकत करेंगे। संगोष्ठी की तैयारी के मद्देनजर महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कैंप ऑफिस में पार्षदों के साथ बैठक की। महापौर ने बताया कि इस संगोष्ठी में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं नगर वासी शामिल होंगे। उन्होंने पार्षदों के बीच जिम्मेदारियां का बंटवारा किया और गोष्ठी को कामयाब बनाने के लिए आम नगर वासियों से संपर्क करने का आह्वान किया। इस मौके पर उपसभापत...