फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 1 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। भाजपा के जिला संगठन प्रभारी शिवमहेश दुबे ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन संस्कृति और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा है। उन्होंने कुशल रणनीति के साथ अपने राज्य को समृद्ध बनाने का कार्य किया था। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सही कार्य किए। पार्टी कार्यालय आवास विकास में रानी अहिल्याबाई होल्कर के जन्म शताब्दी स्मृति अभियान के तहत हुये कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि रानी अहिल्याबाई भगवान शिव की उपासक थीं और उनकी प्रेरणा से ही विदेशी आक्रांताओं की ओर स्ेा ध्वस्त किए गए मंदिरों का जीर्णोद्धार कराने का कार्य किया। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि दस दिवसीय अभियान में नई पीढ़ी को रानी अहिल्याबाई के जीवन को जानने का अवसर मिला। अहिल्याबाई होल्कर ने सनातन धर्मऔर हिंदू संस्कृति के संरक्षण में...