बरेली, जून 1 -- वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय में स्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण सोमवार से शुरू हो जाएंगे। कॉलेज में बीए की 720, बीएससी बायो और बीएससी मैथ्स में 80-80 जबकि बीकॉम में 160 सीटें हैं। कॉलेज की मुख्य प्रवेश समन्वयक प्रो. दीपा अग्रवाल ने बताया कि प्रवेश की इच्छुक छात्राएं पहले समर्थ पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें। उसके बाद कॉलेज की वेबसाइट www.ggpgcvral.org पर लाग-इन कर अपना पंजीकरण फार्म भरें। फार्म के साथ यूनिवर्सिटी पंजीकरण फार्म का प्रिंट, कालेज पंजीकरण फार्म का प्रिंट, हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट की फोटोकापी, जाति प्रमाण पत्र, सामान्य निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, टीसी, चरित्र प्रमाण पत्र की फोटो कापी लगानी होगी। सामान्य वर्ग की छात्राएं जिन्हें ईडब्लूएस का लाभ लेना है, उन्हें ईडब्लूएस का प्रमाण पत्...