सीतापुर, नवम्बर 19 -- रामपुर मथुरा, संवाददाता। रानी अबक्का देवी की 500 वीं जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बिसवां जिला इकाई द्वारा संजू प्रजापति स्मारक इंटर कॉलेज सेमरी चौराहा में छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं तथा परिषद कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर गुप्ता ने रानी अबक्का देवी के अदम्य साहस और वीरता का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय इतिहास की यह वीरांगना आज भी नारी नेतृत्व और आत्म सम्मान का प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को उनके आदर्शों को अपनाकर समाज और राष्ट्र निर्माण में सशक्त भूमिका निभानी चाहिए। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सृष्टि सिंह ने छात्राओं को प्रेरित ...