मिर्जापुर, नवम्बर 28 -- लालगंज। मतदाता पुनरीक्षण अभियान को तेज रफ्तार देने के लिए शुक्रवार को रानीबारी पंचायत सभागार में चौपाल आयोजित की गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल हिंदल ने सीधे ग्रामीणों और बूथ कर्मचारियों से संवाद किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि एसआईआर लक्ष्य की समय सीमा अब अंतिम है।काम तेजी, सटीकता और बिना त्रुटि के पूरा होना चाहिए। चौपाल के बाद अधिकारी क्षेत्र में निकले और लालगंज,सहिरा,रानीबारी, नेवढिया, सहिरा संहिता के बूथों का निरीक्षण किया। बूथ-वार प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने फार्म फीलिंग और सत्यापन में किसी भी प्रकार की ढिलाई पर कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि 2003 तक माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी के जिन अभिलेखों की प्रविष्टि मतदाता सूची में उपलब्ध है।वे स्वतः मैप हो जाएंगे। इससे पात्र लोगों के नाम जोड़ना सरल होगा और अ...