धनबाद, मई 27 -- कतरास। कतरास थाना क्षेत्र के रानीबाजार स्थित गुरू तेगबहादुर मेमोरियल हॉल के पीछे रविवार की देर रात 12:30 बजे एक आवास में पुलिस ने छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया। इस दौरान यहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। अंधेरे का फायदा उठाकर गली के रास्ते सभी लोग भाग निकले। पुलिस किसी भी विक्रेता या खरीददार को पकड़ नहीं पायी। मालूम हो कि यहां पिछले साल से ही एक घर में चोरी छिपे अवैध शराब बेचने का काम चल रहा था। जिससे आस-पड़ोस का माहौल बिगड़ रहा था। मोहल्ले के लोगों ने कतरास थाना में लिखित आवेदन देकर धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और उक्त कार्रवाई की। पुलिस ने छापामारी कर दो बोरा बीयर और भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बाहर से लोग आकर शर...