हल्द्वानी, जून 9 -- हल्द्वानी, संवाददाता। उमस भरी गर्मी में भी ऊर्जा निगम ने लाइन मेंटेनेंस के लिए बिजली की कटौती शुरू कर दी है। सोमवार को रानीबाग, फुलचौड़ और टीपीनगर बिजली घर से जुड़े क्षेत्रों में आठ घंटे तक बिजली गुल रही। इससे हजारों लोगों को तेज गर्मी के बीच परेशानी का सामना करना पड़ा। दिनभर बिजली गुल होने से विभागीय कार्यप्रणाली के खिलाफ लोगों में आक्रोश बना रहा। ऊर्जा निगम गर्मी के मौसम में बिजली कटौती कर लोगों की दिक्कतें बढ़ा रहा है। उमस भरी गर्मी में दिन भर बिजली गुल होने से घरों में लगे उपकरण शोपीस बन गए। सोमवार को मेंटेनेंस के लिए सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बंद की गई। बिजली कटौती से रानीबाग, करायल चतुर सिंह, धनपुरी, संगम विहार, पंचायत घर, बेलबाबा और खन्ना पार्क के उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ी। जरूरत के समय भी बि...