हल्द्वानी, जनवरी 3 -- हल्द्वानी, संवाददाता। रोटरी क्लब ऑफ हल्द्वानी ने रानीबाग स्थित इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में शेड और कूड़ा निपटान बिन का निर्माण करवाया है। इससे अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। रोटरी क्लब का उद्देश्य गार्गी नदी को स्वच्छ बनाए रखना और लोगों को इलेक्ट्रिक शवदाह गृह के उपयोग के प्रति जागरूक करना है। शनिवार को मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने शवदाह गृह जाकर रोटरी क्लब की ओर से किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य समाज को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम के दौरान मनोज शाह, आरपी सिंह, अनिल कर्नाटक, रमेश शर्मा, वीके शर्मा, एलएम भट्ट, कमल कुमार झुनझुनवाला, नवीन पांडे, सौरभ शाह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...