हल्द्वानी, नवम्बर 13 -- हल्द्वानी। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीबाग में संकुल स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। उद्घाटन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से दीपा रानी और महक ने किया। इस महोत्सव में तीन प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें चल अथवा अचल मॉडल प्रतियोगिता, भाषण और सामाजिक विज्ञान पर आधारित सामान्य ज्ञान क्विज हुई। भाषण में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सलड़ी के गौरव, मॉडल में राजकीय इंटर कॉलेज दोगड़ा के शशांक और क्विज में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीबाग के मयंक प्रथम रहे। संकुल समन्वयक गोपाल दत्त गुणवंत ने बताया कि सभी विजेता 15 नवंबर को खंड स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...