हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- हल्द्वानी। रानीबाग ग्राम सभा के चौघानपाटा, इंदिरा नगर और अक्षयवट क्षेत्र में गुलदार की दहशत के बाद अब जंगली सुअरों के झुंड ने भी ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। शाम ढलते ही सुअरों का झुंड गांव में घुस आता है, जिससे लोग का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। दो दिन पूर्व सुअरों के झुंड ने दूध लेने जा रही महिला रश्मि पांडे पर हमला कर दिया। किसी तरह भागकर उन्होंने जान बचाई। स्थानीय निवासी दीपक नौगांई ने बताया कि रोजाना शाम को दर्जनों सुअर दिखाई देने लगे हैं। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश भंडारी ने बताया कि डीएफओ और वन क्षेत्राधिकारी को फोन कर समस्या से अवगत कराया है। गश्त और सुअरों को जंगल की ओर खदेड़ने का स्थायी उपाय करने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...