नैनीताल, दिसम्बर 1 -- नैनीताल। वन विभाग की टीम ने सोमवार सुबह रानीबाग बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें अवैध लीसा से भरे 405 टिन बरामद हुआ। वन क्षेत्राधिकारी मुकुल चंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। बरामद वाहन और लीसा को डिपो सुल्तानपुर शीशमहल में जमा करा दिया है। लीसा कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...