नैनीताल, मई 4 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। ग्राम पंचायत रानीबाग की प्रियंका गोस्वामी ने स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बए़ाया है। उन्होंने ऐपण और मोमबत्ती बनाने के काम से इसकी शुरू आत की। प्रियंका ने बताया कि उन्हें बचपन से ऐपण आदि में रुचि थी। कुछ बेहतर करने की सोच को लेकर वे मां गौरा आजिविका समूह से जुड़ी। दैनिक कार्यों के साथ समूह से छोटे छोटे ऋण लिए। समूह से जुड़ने के बाद ऐपण और मोमबत्ती बनाने का कार्य शुरु किया। शुरुआती दौर में थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन कुछ नया करने की सोच ने मनोबल को झुकने नहीं दिया। कुछ समय बाद आय में वृद्धि हुई। साथ ही समूह द्वारा सरस मेलों और अन्य कार्यक्रमों में स्टाल लगाकर ऐपण आर्ट बेचा जाता है। बताया कि उनकी वार्षिक आय करीब 2 लाख रुपए है। साथ ही वह युवा पीढ़ी को भी ऐपण आर्ट क...