दुमका, अगस्त 25 -- रानेश्वर। रानीबहाल-दलाही मुख्य पथ के मयूराक्षी नदी के उस पर मौजूद एक विशालकाय पीपल का पेड़ गिर गया है। पेड़ का आधा हिस्सा मुख्य पथ पर आ गया है। लिहाजा रोड का आधा हिस्सा अवरुद्ध हो गया है। मयूराक्षी नदी के किनारे मौजूद एक शिव मंदिर के पास उक्त पीपल का पेड़ मौजूद था। लोग यहां पूजा पाठ भी करते है। अतिवृष्टि के कारण पेड़ जड़ समेत उखड़ गया है। और रोड पर आ गिरा है। इस विशालकाय पीपल वृक्ष में पूजा किया जाता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...